भिलाई 3, विश्व सिकल सेल दिवस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया गया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया सेक्टर मेडिकल आफिसर डा शिखर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से वैश्विक स्तर पर सिकलिग रोगियों का त्वरित कार्रवाई उपचार निदान पर जोर देते संदेश दिया कि सिकल सेल एनीमिया एक अनुवांशिक रोग है बी ईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया के लक्षण को जन जागरूकता के माध्यम से बताकर शीघ्र रोग का निदान व उपचार प्रारंभ कर मरीजों को दवाएं उपलब्ध कराकर उनका बचाव महत्वपूर्ण है।

सिकल सेल एनीमिया में खूब की कमी, थकावट, हाथ पैर में सूजन, दर्द का दौरा,सिने में दर्द सांस लेने में तकलीफ़ होती है सिकलिग का सभी स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क स्क्रीनिंग किया जा रहा है जिसमें प्रारंभिक अवस्था में सालबुलिटी टेस्ट करके सकारात्मक मरीज खोजते हैं उसका कंफर्मेशन के लिए इलेक्ट्रोफ्लोरेसिस टेस्ट करते हैं जिसमें दो श्रेणियां आती है एक वाहक ओर एक रोगी होता है रोगी ओर वाहक दोनों का इलाज किया जाता है बी ई ईटीओ सैय्यद असलम ने बताया सरकार सिकल सेल रोगियों के उचित देखभाल ओर व्यवस्थापन के दृष्टिगत उनको दिव्यागंता प्रमाण पत्र दे रही है जिसके माध्यम से उनको विभिन्न लाभ प्राप्त कर सकेंगे कार्यकम की समन्वयक प्रितीका पावर ने बताया कि सभी रोगियों का कार्ड बनाया जाता है सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पतालों ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में उनकी दवाएं निशुल्क उपलब्ध है कार्यक्रम के दौरान 76 लोगों का स्क्रीनिंग किया गया जिसमें तीन पाज़िटिव पाए गए हैं जिनका कंफर्मेशन टेस्ट का सैम्पल लेकर जिला भेजा गया है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 से अस्पताल कर्मियों ने जन जागरूकता रैली निकाली ओर सिकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूक होकर निशुल्क जांच करने नारे लगाए कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एल एच व्ही आर विश्वास, पी स्वामी, उषा वर्मा, थानेशवरी साहू, हेमलता निर्मलकर, सोनसीर देशलहरे, भूपेंद्र सिंहा, वर्षा सुल्लेरे, शांता पाटिल यशवंत साहू, जितेन्द्र पटेल, कुमेश साहू, लीलावती बंजारे, राझ विजय लक्ष्मी, देवीला चंद्राकर, तृप्ति चंद्राकर, स्मृति बागडे लैब टैक्नीशियन आलिया खातून, समीर रात्रे, के वेंकट राव, हिमांशु सूर्यवंशी, मीरा साहू, सरस्वती ठाकुर, आकांक्षा पोलेश, सोनल मेहर, गूलशन खलको पोमेश साहू उपस्थित थे।