रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बाजारों में बढ़ाई गई सुरक्षा
रायपुर। राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम एक कार में जबरदस्त धमाका हो गया। धमाके के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी तीन और गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं। इस हादसे में 8 लोगों की मौत और 24 घायल होने की पुष्टि हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
धमाके के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस, अग्निशमन विभाग और एनएसजी की टीम मौके पर पहुंची। करीब 20 फायर टेंडर ने आग पर काबू पाया। हालांकि देर रात तक धमाके की वजह साफ नहीं हो सकी है। जांच एजेंसियां मौके से सैंपल लेकर विस्फोटक के प्रकार का पता लगाने में जुटी हैं।
घटना के बाद दिल्ली समेत देश के प्रमुख शहरों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दुर्ग-भिलाई में भी बढ़ाई गई सतर्कता
दिल्ली धमाके के बाद दुर्ग और भिलाई में भी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।
भीड़भाड़ वाले इलाकों—जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य बाजारों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। एंटी-सबोटाज टीम और डॉग स्क्वॉड द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं और वाहनों की जांच की जा रही है।
जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी अपनी टीमों के साथ क्षेत्र में गश्त और तलाशी अभियान चला रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को दें।