पत्रकार शैलेंद्र खरे की माताजी का देहांत

Editor
By Editor 1 Min Read

अंतिम यात्रा 20 सितंबर शनिवार को निवास स्थान समता कॉलोनी से दोपहर 12 बजे चरोदा मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी

भिलाई। इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार शैलेंद्र खरे ( डब्बू ) की माता श्रीमती सुशीला खरे ( 75 वर्ष) का देहांत शुक्रवार की सुबह हो गया। वे कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रहीं थीं। उनकी अंतिम यात्रा 20 सितंबर शनिवार को निवास स्थान समता कॉलोनी इंदिरा नगर चरोदा से दोपहर 12 बजे चरोदा मुक्तिधाम के लिए निकाली जाएगी। वे वर्षा मेश्राम, वंदना दास की मां एवं गिरवर प्रसाद मेश्राम, संदीप दास की सास थीं। उनके निधन पर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने शोक संवेदना जताई।

Share This Article