आरा मिल के कमरे में सोने पहुंचे युवक की पिटाई से मौत, पांच आरोपी गिरफ्तार

Editor
By Editor 2 Min Read

बस स्टैंड के पास संदिग्ध हालात में मिली लाश

भिलाई । दुर्ग जिले के उतई क्षेत्र में एक युवक की पिटाई से मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बिहार निवासी 26 वर्षीय राहुल रजक के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह उसकी लाश उतई बस स्टैंड के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिली थी। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की बाहरी चोट नहीं मिलने पर पुलिस ने पहले स्वाभाविक मौत माना, लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में अंदरूनी चोट सामने आने पर मामला हत्या का निकला।

जांच में पता चला कि राहुल कुछ दिन पहले तक उतई स्थित विजय पांडेय के आरा मिल में काम करता था। मिल के ठेकेदार सोनू रजक ने अपने भाई राहुल को बिहार से बुलाकर यहां काम दिलाया था। बताया जाता है कि राहुल का व्यवहार सहकर्मियों के प्रति ठीक नहीं था, वह अक्सर गाली-गलौज करता था। इस कारण अन्य कर्मचारियों ने मिल मालिक से शिकायत की। इसके बाद मालिक ने सोनू और राहुल दोनों को नौकरी से निकाल दिया। सोनू बिहार लौट गया, लेकिन राहुल यहीं रह गया।

बुधवार रात राहुल आरा मिल के कर्मचारियों के कमरे में सोने पहुंचा तो वहां मौजूद अटल पांडेय, अंजनी, अमरनाथ प्रजापति, अक्षय कुमार और राहुल सिंह ने आपत्ति जताई। विवाद बढ़ने पर पांचों ने राहुल की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसकी तबीयत बिगड़ने पर उसे पानी पिलाया गया और उसके कहने पर मोटरसाइकिल से उतई बस स्टैंड छोड़ दिया गया। अगली सुबह राहुल मृत मिला।
एसडीओपी पाटन अनूप लकरा के अनुसार, पोस्टमार्टम में अंदरूनी चोट की पुष्टि होने पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं और विजय पांडेय के आरा मिल में काम करते थे।

Share This Article