रायपुर। राजनांदगांव जिला के डोंगरगढ़ प्रज्ञागिरी के पास एक फार्म हाउस में दबिश देकर पुलिस ने योगी कांती अग्रवाल को गांजा बेचते पकड़ा है। आरोपित के पास से लगभग 2 किग्रा गांजा जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी कांती अग्रवाल 45 वर्ष निवासी डोंगरगढ़ है।
आरोपी बीते 20 वर्षों से गोवा में रहकर विदेशी पर्यटकों को योग और ध्यान का प्रशिक्षण दे रहा था।पुलिस ने आरोपी को गांजा बेचते पकड़ने के बाद जांच शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के दावों की जांच कर रही है, जिसमें वह खुद को 10 से अधिक निजी संस्थाओं का निदेशक बताता है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने कई देशों की यात्रा कैसे की।