भिलाई । पाटन ब्लाक के ग्राम औंधी के स्थानीय सामुदायिक भवन में महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य, पोषण, आयुर्वेद एवं ऋतुचर्या विषयों पर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
शिविर में सरपंच परदेशी राम देशलहरे, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति लीलम चन्द्राकर और पाटन जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी जनप्रतिनिधियों ने महिला सशक्तिकरण तथा स्वास्थ्य जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डाला और ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर जोर दिया।

शासकीय आयुर्वेद औषधालय औंधी की प्रभारी डाक्टर अनुपमा नायक द्वारा उपस्थित महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने वर्षा ऋतु में स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करें, इसके लिए ऋतुचर्या की जानकारी दी। साथ ही, घर में आसानी से उगाए जा सकने वाले औषधीय पौधों जैसे तुलसी, गिलोय, नीम आदि के लाभ और उपयोग की विधियों पर भी विस्तार से बताया। परियोजना अधिकारी पुष्पा गुप्ता और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर माधुरी वर्मा की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक प्रभावशाली बनाया। उन्होंने पोषण, स्वच्छता एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी साझा की। शिविर में कुल 87 महिलाएं लाभान्वित हुईं, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।
