वकील बनकर महिला से 5.38 लाख की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई : सुपेला थाना क्षेत्र में एक महिला से आवासीय भूमि के बंदोबस्त त्रुटि सुधार के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता, जो नेहरू नगर वेस्ट की निवासी है, ने थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता के नाम पर कातुलबोर्ड क्षेत्र में एक आवासीय भूमि है। उस भूमि में बंदोबस्त संबंधी त्रुटि को सुधारने की प्रक्रिया चल रही थी। इसी दौरान एक महिला, प्रभा साहू, ने खुद को वकील बताकर पीड़िता से संपर्क किया और भरोसा दिलाया कि वह यह काम आसानी से करवा देगी।

आरोपी प्रभा साहू ने पीड़िता से 2 लाख रुपये नकद और 3.38 लाख रुपये ऑनलाइन प्राप्त किए। इसके बाद आरोपी ने न तो कोई कार्यवाही की और न ही रकम लौटाई। शिकायत मिलने पर थाना सुपेला में दिनांक 12.08.2025 को प्रभा साहू के विरुद्ध अपराध क्रमांक 947/2025 धारा 319(2), 318(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को रायपुर स्थित उसके वर्तमान निवास, गोल्फ ग्रीन सेजबहार, ब्लॉक-24, प्लॉट-5, देवेंद्र नगर से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक वेगन आर कार, विवो मोबाइल और 1,96,280 रुपये के सोने-चांदी के बिल जब्त किए गए हैं।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक विजय यादव, सउनि अजय शंकर अविनाशी, आरक्षक सूर्यप्रताप सिंह और महिला आरक्षक मधु सिंह का विशेष योगदान रहा।

Share This Article