भिलाई।भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के नंदिनी टाउनशिप स्थित क्वार्टर नंबर 36 में एमएस जागेश्वरी साहू (35) एवं उनकी सात वर्षीय बेटी दिव्यांशी साहू की सोमवार सुबह आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना तब सामने आई जब जागेश्वरी के पिता सुबह टहलने के लिए निकले थे और करीब 6 बजे वापस लौटे तो घर में से धुआं उठता देख अलर्ट हो गए। उन्होंने पड़ोसियों की सहायता से दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया, लेकिन तब तक दोनों झुलस चुकी थीं।
इस हादसे के बाद थाना नंदिनी की पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण हेतु पहुंचे।
मौके का पंचनामा बनाकर मृतको के शव पोस्टमॉर्टम हेतु मेडिकल कॉलेज कचांदूर भेज दिए गए।
प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग लगी या लगाई गई।
पुलिस हर संभावित पहलू — दुर्घटना, आत्महत्या या किसी अन्य वजह — पर गहराई से पड़ताल कर रही है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने पर आग की वास्तविक स्थिति, कारण और समय का पता चलेगा।
फॉरेंसिक जांच से घर में प्रयुक्त उपकरण, जली हुई वस्तुएं, संदिग्ध पदार्थ आदि की जांच की जाएगी।
पड़ोसियों और परिवार के सभी सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं; सीसीटीवी फुटेज आदि भी खंगाले जा सकते हैं। आग लगने की वजह दुर्घटना है या फिर कोई आत्मघाती कदम उठाया गया है।