भिलाई। फोरलेन पर जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न स्थानों पर रोड पर करने के लिए बनाए गए कट को बंद किया जा रहा है। इसके पीछे की वजह दुर्घटना को बताया जा रहा है। गुरुवार को भिलाई 3 में आजाद चौक के पास कट बंद करने के दौरान स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर दिया।

लोगों का साफ करना था कि इन मिडल कट से स्कूली बच्चे बुजुर्ग महिलाएं आना-जाना करती हैं। सुरक्षा कारणों से जब इसे बंद किया जा रहा है तो यह भी सोचना चाहिए कि बच्चे स्कूली बस पकड़ने के लिए अथवा बुजुर्ग महिलाएं कैसे फोरलेन को पार करेंगे, क्योंकि जहां यह कट बंद किया जा रहा है वहां से मिडिल कट 1 किलोमीटर की दूरी पर है।
इतना ही नहीं भिलाई तीन में रेलवे स्टेशन के सामने के कट को भी बंद कर दिया जा रहा है जहां से यात्री सड़क पार करते हैं।

जन प्रतिनिधियों की चुप्पी से आक्रोश
फोरलेन के डिवाइडर पर बीच-बीच में छोड़े गए कट को बंद किए जाने को लेकर जहां लोगों में आक्रोश की स्थिति है वही जनप्रतिनिधियों की चुप्पी समझ से परे है। विरोध के दौरान जनप्रतिनिधियों के प्रति भी आक्रोश देखने मिला।