स्कूल में जड़ा ताला तो भागते-भागते पहुंचे शिक्षा अधिकारी

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। पीएम श्री स्कूलों में अव्यवस्था की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। मंगलवार को पाटन के अखरा में स्थित पीएम श्री स्कूल में अव्यवस्था से नाराज पालकों ने ताला जड़ दिया। पालकों का कहना था कि शिक्षकों का अभाव लगातार बना हुआ है इसकी वजह से शिक्षा गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।शिकायत के बावजूद प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्कूल में तालाबंदी की जानकारी लगते ही खंड शिक्षा अधिकारी भागते भागते मौके पर पहुंचे उन्होंने पालकों को आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में एक-दो दिनों में ही बैठक बुलाकर समस्या का समाधान करने पहल की जाएगी।

जानकारी के अनुसार पाटन के ग्राम आगरा में पीएम श्री स्कूल में आज सुबह पालकों ने तालाबंदी कर दी। उनका कहना था कि लगातार शिक्षा गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, शिक्षकों की कमी बनी हुई है। इसका असर यह हो रहा है कि बच्चे भी स्कूल आने में कतराने लगे हैं। तालाबंदी की वजह से बच्चे स्कूल के बाहर ही बरसते पानी में खड़े रहे वहीं शिक्षकों को भी भीतर जाने नहीं दिया गया। बताया जाता है कि इस घटना की जानकारी लगते ही खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को संभालते हुए ठोस पहल का आश्वासन दिया इसके बाद पलकों ने स्कूल का ताला खोला।

TAGGED:
Share This Article