रायपुर। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की आवाजाही के समय का भगवान भरोसे होती है। ऐसे में आम लोग जो सरकारी कार्यालयों में अपने काम के लिए पहुंचते हैं उन्हें परेशानी हो जाती है।इसी तरह की स्थिति को देखते हुए बीते दिनों कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने जिला पंचायत में समय पर कार्यालय में उपस्थिति को लेकर सख्ती दिखाई तो कर्मचारियों को कान पकड़ने पड़ गए।
कबीरधाम में सुबह कलेक्टर ने जिला पंचायत, जिला अस्पताल और स्कूल में निरीक्षण किया। जिला पंचायत में 42 कर्मचारी इस दौरान देर से पहुंचे, जिस पर कलेक्टर खासे नाराज हए। विलंब से आने वाले सभी लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा। इतना ही नहीं कलेक्टर की नाराजगी के सामने कर्मचारियों कान पकड़ने पड़ गए।बतााया जाता है कि कलेक्टर वर्मा ने उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। इस दौरान 42 कर्मचारी समय पर उपस्थित नहीं मिले।कलेक्टर का कहना है कि जिला पंचायत और जिला अस्पताल जैसी संस्थाएं जनसेवा से जुड़ी हैं, जहां समय का पालन अत्यंत आवश्यक है। शासन ने कार्यदिवस सुबह 10 बजे से निर्धारित किया है, ऐसे में लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।उल्लेखनीय है कि पूर्व में कई स्थानों पर विलंब से अाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अधिकारियों ने कार्रवाई की है।