भिलाई। विजयादशमी के पावन अवसर पर गुरूवार को पुलिस लाइन, दुर्ग स्थित प्रशासनिक भवन परिसर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन विधि-विधान से किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) ने मां दुर्गा की पूजा-अर्चना कर, मंत्रोच्चार के साथ शस्त्रों की पूजा की और समाज में सुख-शांति तथा अपराधमुक्त वातावरण की कामना की।
इस पारंपरिक आयोजन में दुर्ग पुलिस के अधिकारियों से लेकर जवानों तक ने भाग लिया। पूजा उपरांत हर्ष फायरिंग भी की गई, जो वीरता और संकल्प का प्रतीक मानी जाती है। साथ ही, मौके पर पुलिस वाहनों की भी पूजा की गई।
अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “दशहरा अच्छाई की बुराई पर जीत का पर्व है, शस्त्र पूजन हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है कि हम हमेशा न्याय, शांति और सुरक्षा के लिए कटिबद्ध रहें।”
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर (शहर), अभिषेक झा (ग्रामीण), सीएसपी हर्षित मेहर, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी (भिलाईनगर), सीएसपी हेमप्रकाश नायक (छावनी) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में रक्षित केंद्र, थाना प्रभारियों एवं वाहन शाखा के अधिकारियों का भी सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी गईं।