निगम भिलाई में विश्वकर्मा पूजा घूम धाम से मनाया गया

Editor
By Editor 1 Min Read

सभी जोन कार्यालय, वाहन शाखा एवं कुसुम कानन नर्सरी में  पूजा कार्यक्रम रखा गया था

भिला। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर नगर पालिक निगम भिलाई के सभी जोन कार्यालय, वाहन शाखा एवं कुसुम कानन नर्सरी में भगवान विश्वकर्मा का पूजा कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें निगम के सभी अधिकारी/कर्मचारीगण सहित उनका पूरा परिवार पूजा में शामिल होकर भगवान की पूजा अर्चना कर हवन देकर भगवान का आर्शीवाद प्राप्त किए। वाहन शाखा में विशाल भोज का आयोजन किया गया, नगर निगम के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी विशाल भोज एवं प्रसाद लेने शामिल हुए । इस भव्य आयोजन से वाहन शाखा में पूरे दिनभर रौनकता रही ।

Share This Article