भिलाई। सेक्टर 4 के वार्ड 57 एवं 58 की महिलाओं ने तीज मिलन समारोह का आयोजन किया।
जिसमें महिलाओं ने खेलकूद, हाऊजी, प्रश्नोत्तरी, नृत्य, भजन एवं श्रृंगार प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। समारोह में तीज क्वीन का ताज विजेता सिंह को प्राप्त हुआ । नीतू चौहान की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में मुख्य रूप से हर्षिता बोस, आंचल दिवाकर, रोशनी गोस्वामी, संध्या पाठक, मनीषा शर्मा, मीरा त्रिपाठी, बसंती, मंजुल राठौर, रेवती, भारती, गुड़िया, मधु, माधुरी शिवानी और शिखा आदि ने भाग लिया ।