शीतलापारा आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण अभियान प्रारंभ

Editor
By Editor 1 Min Read

वार्ड पार्षद कुसुम विपिन चंद्राकर द्वारा बच्चों को ड्रॉप पिलाकर शुभारंभ किया गया

भिलाई चरोदा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 09 स्थित शीतलापारा आंगनबाड़ी केंद्र में मासिक टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का शुभारंभ वार्ड की पार्षद कुसुम विपिन चंद्राकर द्वारा बच्चों को ड्रॉप पिलाकर किया गया।

अब प्रत्येक महीने के चौथे मंगलवार को इस केंद्र में नियमित रूप से टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों तोलोक्षा, कियास पटेल, मोक्ष यादव, काव्या सोनी, गीतिका वर्मा को विटामिन ए और आयरन की ड्रॉप्स दी गईं।

साथ ही, महिलाओं जैसे केशरी उपाध्याय और बहुरा बाई का बीपी, शुगर और Hb की जांच की गई। गर्भवती महिला संगीता यादव की भी स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं।

इस अभियान में स्टाफ नर्स स्वामी, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भेमेश्वरी पटेल एवं सहायिका ममता पटेल ने प्रमुख रूप से सहयोग प्रदान किया।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए बच्चों और महिलाओं के लिए इसे उपयोगी और आवश्यक बताया।

Share This Article