भिलाई, डॉ मनराखन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय जामुल में शनिवार को सेवा पखवाड़ा अभियान 2025 के तहत रासेयो इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ आर एस सिंह के निर्देशन में किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर एस सिंह ने स्वयंसेवकों को सेवाभावी बनने पर जोर दिया एव स्वच्छता भी सेवा है तथा बताया कि यह राष्ट्र के प्रति हमारी सबसे बड़ी सच्ची श्रद्धांजलि है।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विनिता परगनिहा द्वारा स्वच्छता ही सेवा का संदेश देते हुए शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओ द्वारा महाविद्यालय प्रांगण एवं आसपास की सफाई का कार्य किया गया।
रासेयो वॉलेंटियर प्रिंस यादव, ईशा साहू, रिया ठाकुर, सोनू साहू, जय चौधरी, काजल, नूतन यादव, भावना देवांगन, देवेंद्र एव चित्रभनु साहू ने इस स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाई। इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने मे डॉ पी डी सोनकर डॉ शशि कश्यप, बलराज ताम्रकार, गजेंद्र कश्यप, डॉ रमेश कुमार मेश्राम, डॉ संजय परगनिहा, डॉ रचना चौधरी, पी हेमा राव एवं डॉ अंजू माला साहू का विशेष योगदान रहा।