भिलाई। सोमवार रात करीब 10 बजे सुपेला क्षेत्र में रौनक दुबे 17 वर्षीय किशोर की मौत एक सड़क हादसे में हो गई, जब उसकी स्कूटी सड़क पर बैठे एक आवारा कुत्ते से टकरा गई। रौनक अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर सवार था, और कुत्ते को बचाने की कोशिश में स्कूटी अनियंत्रित हो गई और नाले में जा गिरी। इस हादसे में रौनक के सिर में गंभीर चोट आई। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त मामूली रूप से घायल हो गया।
लोगों ने बताया कि आवारा कुत्ता सड़क पर बैठा था, जिसे बचाने की कोशिश में स्कूटी अनियंत्रित हो गई।घटना सुपेला क्षेत्र के पांच रास्ता स्थित लकड़ी टाल के पास हुआ। रौनक दुबे शंकरपारा सुपेला निवासी था।सुपेला पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में स्ट्रीट डॉग्स की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है.।
आवारा कुत्ते से टकराया दोपहिया सवार, किशोर की मौत
