एसडीआरएफ का तलाशी अभियान जारी
भिलाई। पाटन ब्लॉक के ग्राम करसा स्थित औरी नाला में शुक्रवार को दो व्यक्ति तेज पानी की धार में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और करीब पांच घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन शाम होते-होते मौसम खराब होने और अंधेरा बढ़ने के कारण अभियान रोकना पड़ा।
घटना सुबह करीब 11 बजे की है। जानकारी के अनुसार, औरी गांव निवासी भगवती ठाकुर (56) नहाने के लिए नाले में गया था। उसी दौरान पास के ही एक अन्य गांव का 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति भी वहां नहा रहा था। अचानक वह व्यक्ति तेज बहाव में बहने लगा। उसे डूबता देख भगवती ठाकुर ने बचाने का प्रयास किया और खुद भी बहाव की चपेट में आ गया। नाले के किनारे मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन तेज भंवर के कारण वे नाकाम रहे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी।
करीब तीन बजे एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली, जिसके बाद इंचार्ज नागेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। लगातार घंटों प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिलने और प्राकृतिक परिस्थितियां प्रतिकूल होने के कारण अभियान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा।
ग्रामीणों और परिजनों की मौजूदगी में शनिवार सुबह पुनः तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा।