स्वास्थ्य केंद्र को दान में मिली 2 आधुनिक व्हील चेयर

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई-3 में स्व. राधेलाल तिवारी और स्व देवकी तिवारी मोरिद निवासी के पुत्र केशव नंदन तिवारी पदमुनगर भिलाई 3 ने नवीन आधुनिक दो नग व्हील चेयर दान की।

बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि अस्पताल में वयोवृद्ध मरीजों को गेट से अस्पताल परिसर लाने और घर तक लेकर छोड़ने में व्हील चेयर मददगार साबित होगी। इस आधुनिक व्हील चेयर पर में बुजुर्गों की सहूलियत को देखते हुए बेडपान लगाया गया है। सैय्यद असलम और अस्पताल प्रबंधन ने केशव नंदन तिवारी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए लोगों से मरीजों के आवश्यक जरूरतों सामान के दान करने का संकल्प लेने अपील की है। इस अवसर पर आरएमए प्रज्ञा कुशवाहा, डा अर्चना पांडेय और एल एच व्ही  आर विश्वास सहित स्टाफ मौजूद थे।

Share This Article