तलवार से हमला मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। भिलाई नगर पुलिस ने सेक्टर 5 मार्केट में तलवार से हमला करने वाले दो आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान आर. यशवंत नायडू (32 वर्ष) और बी. लक्की जॉर्ज (31 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों सेक्टर 5 भिलाई नगर के निवासी हैं।


पुलिस ने बताया कि चंद्रकांत वर्मा ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 18 जुलाई 2025 की रात लगभग 10:30 बजे यशवंत नायडू और लक्की जॉर्ज ने उन पर तलवार से हमला किया। आरोपियों ने चंद्रकांत को धमकी देते हुए कहा कि वे भिलाई के गुंडे हैं और आज उन्हें जान से खत्म कर देंगे। हमले में चंद्रकांत के बाएं हाथ की उंगली और सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।- पुलिस ने आरोपियों को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो तलवार और मारुति अल्टो कार जब्त की। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।आरोपियों पर अपराध क्र. 363/2025 धारा 109, 296, 351(3), 115(2) बीएनएस- 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई

Share This Article