तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
भिलाई । दुर्ग शहर के गया नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में मां और मासूम बेटी की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि मृतका का पति घायल हो गया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर की लापरवाही ने एक पूरे परिवार को उजाड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, गया नगर निवासी विकास साहू (35) अपनी पत्नी मोनिका साहू (28) और एक साल की बेटी वामीका को बाइक पर बैठाकर दुर्गा समिति के पास किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर दूर जा गिरे। इस दुर्घटना में मोनिका और उनकी बेटी वामीका की मौके पर ही मौत हो गई। विकास साहू को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मठपारा वार्ड पार्षद नरेंद्र बंजारे और गया नगर वार्ड के पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल राहत कार्य शुरू कराया। घायल विकास और मृतकों को नजदीकी चंडिका अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। वाहन के मालिक और चालक की शिनाख्त की जा रही है। स्थानीय नागरिकों में घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उन्होंने आरोप लगाया कि गया नगर और आसपास के इलाकों में भारी वाहन बेलगाम रफ्तार से गुजरते हैं, जिससे हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि रिहायशी इलाकों में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगे और यातायात व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए।