भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा: टैंकर की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत, पति घायल

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। फोरलेन में बुधवार शाम करीब 6 बजे कोसानगर टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति घायल हो गए। मृतका की पहचान सेक्टर-10 निवासी के रूप में हुई है।

घटना के वक्त मनिंदरजीत कौर अपने पति के साथ स्कूटी (नंबर CG 07CF 9572) से सुपेला से नेहरू नगर की ओर जा रही थीं। कोसानगर टोल प्लाजा के पास तेज़ रफ्तार में गुजर रहे एक टैंकर ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला टैंकर की ओर गिर गई और उसका शरीर पिछले पहिए की चपेट में आ गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर के ब्रेक लगाने तक टैंकर का पहिया दो बार और महिला के ऊपर से गुजर चुका था, जिससे उनकी पसलियां और पैर बुरी तरह कुचल गए। महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के बाद नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चक्के के नीचे से निकालकर अस्पताल भिजवाया।

Share This Article