यातायात सहायक उप निरीक्षक पर ट्रक चालक ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल एम्स रायपुर में भर्ती

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। कुम्हारी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक चालक द्वारा किए गए हमले में यातायात विभाग के सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 14 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे की है, जब पांडेय जी ने रायपुर से दुर्ग की ओर जा रहे एक ट्रक को रोककर जांच करनी चाही।

जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान ट्रक चालक और एएसआई सुशील पांडेय के बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। इसी दौरान ट्रक चालक ने ट्रक से लोहे की रॉड निकालकर एएसआई पांडेय के सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल रायपुर स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रिचा मिश्रा, एएसपी भिलाई-दुर्ग शहर सुखनंदन राठौर और डीएसपी हेम प्रकाश नायक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। कुम्हारी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Share This Article