जीई फाउंडेशन ने घासीदास नगर आंगनबाड़ी केंद्र में किया पोषण किट का वितरण
Contents
भिलाई। समाजसेवा में अग्रणी संस्थान गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से घासीदास नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण किट (सुपोषण खजानी) और चरण पादुकाओं का वितरण किया गया। 8 वें राष्ट्रीय पोषण माह में “सुपोषित और समृद्ध भारत का निर्माण” थीम के अंतर्गत फाउंडेशन की ओर से यह पहल की गई थी।फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने माताओं को विशेष रूप से पोषण किट की जानकारी दी। इस किट में गुड़, भुना चना, अरहर की दाल, मूंग, सोयाबीन और तिल शामिल हैं, जो कि ऊर्जा, प्रोटीन, विटामिन और खनिजों से भरपूर हैं। इस दौरान पिल्लई ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और शिक्षा ही राष्ट्र की सच्ची पूंजी है। उन्होंने संदेश दिया कि जब हर बच्चा सुपोषित और आत्मविश्वासी होगा तभी भारत समृद्ध और सशक्त बनेगा। पिल्लई ने सभी से आह्वान किया कि मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करें। भिलाई-1 परियोजना अधिकारी पद्मजा सिन्हा ने बच्चों को कुपोषण के जाल से बाहर निकलने खानपान की सही आदतों से अवगत कराया। उन्होंने माताओं से अपनी दिनचर्या में अंकुरित अनाज योग एवं मौसमी फलों को शामिल करने की सलाह दी। इस दौरान जीई फाउंडेशन की ओर से बच्चों को आरामदायक चप्पलें भी दी गईं। जिससे स्कूल व आंगनबाड़ी नियमित रूप से जाने इन बच्चों को सुविधा हो और उनके पैरों की सुरक्षा भी हो। पर्यवेक्षक कंचन महतो ने बच्चों के अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें और उन्हें नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र भेजें। इस दौरान सभी ने मिल कर “हर बच्चा सुपोषित, हर कदम सुरक्षित” का नारा लगाया और अपने बच्चों को सुपोषित रखने का संकल्प लिया।आयोजन में घासीदास नगर (1, 2 एवं 3) तथा फौजी नगर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमेश्वरी रात्रे, जीतू मनहर, पिंगला बंजारे तथा सहायिका चंचल निषाद, मारुति गुप्ता, किरण सिंह, टिकेश्वरी साहू और जीई फाउंडेशन से प्रकाश देशमुख, सोनम सागर और अजीत सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भिलाई। समाजसेवा में अग्रणी संस्थान गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से घासीदास नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण किट (सुपोषण खजानी) और चरण पादुकाओं का वितरण किया गया। 8 वें राष्ट्रीय पोषण माह में “सुपोषित और समृद्ध भारत का निर्माण” थीम के अंतर्गत फाउंडेशन की ओर से यह पहल की गई थी।
फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने माताओं को विशेष रूप से पोषण किट की जानकारी दी। इस किट में गुड़, भुना चना, अरहर की दाल, मूंग, सोयाबीन और तिल शामिल हैं, जो कि ऊर्जा, प्रोटीन, विटामिन और खनिजों से भरपूर हैं। इस दौरान पिल्लई ने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और शिक्षा ही राष्ट्र की सच्ची पूंजी है। उन्होंने संदेश दिया कि जब हर बच्चा सुपोषित और आत्मविश्वासी होगा तभी भारत समृद्ध और सशक्त बनेगा।
