भिलाई : चरोदा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर संत कबीर पब्लिक स्कूल, जी केबिन चरोदा में एक विशेष तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति और सांस्कृतिक रंगों की अद्भुत झलक देखने को मिली। इस रैली की विशेष बात यह रही कि इसमें स्कूल के बच्चों ने भगवान कृष्ण और राधा की पोशाक पहनकर भाग लिया, जिससे रैली का वातावरण भक्तिमय और आकर्षक बन गया।

रैली की शुरुआत सूरज नगर से हुई, जो गोविंदा चौक होते हुए जी केबिन तक पहुंची। रैली में बच्चों के साथ-साथ शिक्षकगण और पालकगण भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी ने हाथों में तिरंगा लेकर पूरे जोश और उत्साह से “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” जैसे देशभक्ति नारों के साथ लोगों को तिरंगा फहराने और देशप्रेम की भावना को जागृत करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या मोनाली पाल ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि, “इस प्रकार के आयोजनों से न केवल बच्चों में देशभक्ति की भावना मजबूत होती है, बल्कि सांस्कृतिक विरासत से भी उनका जुड़ाव बना रहता है।” साथ ही उन्होंने जन्माष्टमी के पावन पर्व की शुभकामनाएं भी दीं।
कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएं कविता पाटिल, दिव्या थापा, किरण यादव, संतोषी नेताम, दयादास साहू सहित अन्य स्टाफ एवं पालकगण भी उपस्थित रहे। रैली के समापन पर विद्यालय परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना की गई, जहां कृष्ण एवं राधा के वेशभूषा में सजे बच्चों ने सभी को इस पावन अवसर की शुभकामनाएं दीं।

इस कार्यक्रम ने न केवल स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी के पर्व को एक साथ जोड़ते हुए उत्सव का माहौल बनाया, बल्कि बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपरा और देशप्रेम से जोड़ने का एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।