सड़क हादसे में तीन की मौत, एक गंभीर

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। रक्षाबंधन के दिन घर लौट रहे चार युवकों की खुशियां मातम में बदल गईं जब तेज रफ्तार बाइक सड़क पर बैठी मवेशी से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गई।
हादसा गौरेला थाना क्षेत्र के बांधामुड़ा बेरियर के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के खड़गवां थाना क्षेत्र निवासी सनी आयाम (25) अपनी बहन दुर्गावती आयाम (20) को पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन से लेने गया था। उनके साथ समीर आयाम और सुरेश पोर्ते भी बाइक पर सवार थे। चारों एक ही बाइक में सवार होकर रक्षाबंधन मनाने खड़गवां लौट रहे थे।
लेकिन रास्ते में अचानक सड़क पर बैठी मवेशी से टकराने से बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। दुर्गावती और सनी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि समीर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सुरेश पोर्ते को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे बिलासपुर रेफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Share This Article