बिजली विभाग की लापरवाही से तीन महीनों में तीन घटनाएं, गौमाताओं की मौत

Editor
By Editor 3 Min Read

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने दी आंदोलन की चेतावनी

भिलाई, बिजली विभाग की घोर लापरवाही से पुरानी भिलाई क्षेत्र में पिछले तीन महीनों में कई गंभीर घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें गौमाताओं की जान चली गई या वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं होती है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद के पुष्पराज सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार:

  1. 28 मई को रात लगभग 8 बजे पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के सामने सड़क के डिवाइडर पर बिजली का तार टूटकर गिर गया था। तार में करंट प्रवाहित हो रहा था, जिसमें एक गौमाता फंस गई। स्थानीय नागरिकों द्वारा समय रहते सूचना देने पर उसे बचाया जा सका।
  2. 17 अगस्त को शाम के समय फिर से बिजली का तार टूटकर पानी में गिर गया, जिससे करंट फैलने के कारण दो गौमाताओं की मौके पर ही मृत्यु हो गई। यह घटना क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत दुःखद और आक्रोशजनक रही।
  3. 18 अगस्त की रात, लगभग 9 से 10 बजे के बीच एक और हादसा हुआ, जिसमें टूटे हुए बिजली के तार की चपेट में आकर एक गौमाता गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे लकवा मार गया।

इन घटनाओं से साफ जाहिर होता है कि बिजली विभाग द्वारा समय पर मरम्मत और निरीक्षण का कार्य नहीं किया जा रहा है। पुष्पराज सिंह ने आरोप लगाया कि स्थानीय नागरिकों द्वारा बार-बार जानकारी देने के बावजूद विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

चेतावनी: आंदोलन की तैयारी
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि इन घटनाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पूरे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था का तत्काल निरीक्षण कर सुधार कार्य कराया जाए। ऐसा न होने पर संगठन ने एक सप्ताह के भीतर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

स्थानीय लोगों में भी विभाग के प्रति गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधारी गई, तो कोई बड़ी जनहानि भी हो सकती है।

Share This Article