भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में शराब खरीदने गए एक व्यक्ति से लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रार्थी श्रीकांत उर्फ संतू तेलगू, निवासी एसीसी लेबर कैंप, ने थाना जामुल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 जुलाई को दोपहर 3 बजे वह अपने साथी के साथ जामुल शराब भट्टी गया था। वहीं, आरोपी अजय यादव ने उसे धक्का दिया और 4500 रुपये लूट लिए। विरोध करने पर अजय यादव, बृजेश सिंह उर्फ मंटू और मनोज राम ने मारपीट कर दो मोबाइल भी छीन लिए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और अजय यादव को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूटी गई नगदी और मोबाइल कुल कीमत 41,500 रुपये बरामद किए।
आरोपियों को 28 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश मिश्रा सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रकरण संख्या: 630/2025, धारा: 309(4) बीएनएस
जब्ती: 02 मोबाइल व नगदी ₹41,500
आरोपी: अजय यादव, मनोज राम, बृजेश उर्फ मंटू – सभी निवासी घासीदास नगर, जामुल.