छात्र सम्मेलन 2025 बनेगा मिलन, स्मृति और नए संकल्पों का संगम
भिलाई। डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई-3 में 8 नवम्बर 2025 को “भूतपूर्व छात्र सम्मेलन 2025” का आयोजन किया जा रहा है। “फिर वही सुनहरे पल” थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में वर्षों बाद पूर्व छात्र-छात्राएं एक बार फिर अपने शिक्षकों और साथियों से मिलने महाविद्यालय परिसर में जुटेंगे।
कॉलेज प्रशासन और एलुमनी एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच पुराने संबंधों को पुनः जीवंत करना और महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाना है। कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक महाविद्यालय परिसर में होगा।
आयोजक समिति के सदस्यों ने बताया कि इस अवसर पर भूतपूर्व छात्र अपने अनुभव साझा करेंगे तथा कॉलेज के विकास में योगदान देने की संभावनाओं पर चर्चा होगी। साथ ही महाविद्यालय के पुराने दिनों की यादों को ताज़ा करने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्मृति संवाद और फोटो प्रदर्शन भी आयोजित किया जाएगा।
कॉलेज परिवार ने सभी पूर्व विद्यार्थियों से इस विशेष आयोजन में सम्मिलित होकर संस्थान की गौरवगाथा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है।
इस कार्यक्रम के आयोजन में एलुमनी एसोसिएशन के मनीष अग्रवाल, कमल शर्मा, राजेश बघेल और विजय यादव सहित अन्य पूर्व छात्र-छात्राओं की टीम लगी हुई है। आयोजकों ने बताया कि यह सम्मेलन पूर्व छात्रों के अनुभव, योगदान और कॉलेज की नई दिशा के बीच एक प्रेरक सेतु का कार्य करेगा।