स्कूल परिसर में बैठकर पी रहे थे शराब, युवक के सिर पर मारी बोतल

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। भिलाई तीन थाना अंतर्गत पुरेना स्थित डाक बंगला स्कूल परिसर में मंगलवार की रात असमाजिक तत्व बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया। असमाजिक तत्वों ने समीर नामक युवक के सिर पर शराब की बोतल दे मारी। घटना में युवक समीर को सर पर गंभीर चोट आई है उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके सिर पर सात टांके लगे हैं। घटना की शिकायत भिलाई तीन थाने में की गई है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि शाम होते ही डाक बंगला सरकारी स्कूल असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है यहां पर नशापान करने वाले लोग प्रतिदिन जुट जाते हैं। इसके चलते क्षेत्र का माहौल भी खराब हो रहा है क्षेत्र के लोगों ने शिक्षा के इस मंदिर में इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग प्रशासन से की है।

Share This Article