भीख मांगते घूमते थे, मौका मिलते ही करते थे चोरी – जमीन में गाड़े थे मोबाइल-लैपटॉप

Editor
By Editor 2 Min Read

पुलिस ने हेमंत सोबर और उसकी पत्नी नागमणि सोबर को हिरासत में लिया

भिलाई। शहर में भीख मांगने के बहाने घूम-घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दंपत्ति भीख मांगते हुए खुले घरों की रेकी करता था और मौका मिलते ही मोबाइल और लैपटॉप जैसे कीमती सामान पर हाथ साफ कर देता था। पकड़े जाने के बाद इनसे चोरी किया गया सामान दुर्ग रेलवे स्टेशन के ओव्हरब्रिज के नीचे जमीन में दबा हुआ बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि बीते छह अक्टूबर को भिलाई भट्ठी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह रात को लैपटॉप पर काम करने के बाद सो गया था। सुबह नहाने चला गया और तभी किसी अज्ञात चोर ने उसके कमरे में रखे एचपी कंपनी के लैपटॉप को चुरा लिया।


घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन दुर्ग क्षेत्र में एक युवक व युवती मोबाइल और लैपटॉप बेचने के लिए लोगों से बात कर रहे हैं।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हेमंत सोबर और उसकी पत्नी नागमणि सोबर को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि वे बिलासपुर से दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में घूम-घूम कर भीख मांगने के बहाने चोरी करते थे।


चोरी के बाद मोबाइल और लैपटॉप को दुर्ग रेलवे स्टेशन ओव्हरब्रिज के नीचे जमीन में गड्ढा खोदकर छिपा दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वहां से 8 मोबाइल फोन और एक एचपी

लैपटॉप बरामद किया है। कोर्ट में किया गया पेश
बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों में हेमंत सोबर पिता शंकर सोबर (उम्र 30 वर्ष), निवासी – गजरा चौक, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर एवं नागमणि सोबर पति हेमंत सोबर (उम्र 25 वर्ष), निवासी – गजरा चौक, थाना सिरगिट्टी, जिला बिलासपुर के निवासी हैं।

Share This Article