हेलमेट नहीं पेट्रोल नहीं पर होगी सख्ती

Editor
By Editor 2 Min Read

मंगलवार को एडीएम अभिषेक अग्रवाल ने पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक ली

भिलाई। पेट्रोल पंप संचालकों की एसडीएम ने ली बैठक
“हेलमेट नहीं पेट्रोल नहीं” आदेश का क्रियान्वयन को लेकर मंगलवार को एडीएम अभिषेक अग्रवाल ने पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक ली। जिसमें कहा कि सभी को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं जिसे लागू करने की आवश्यकता है, जिससे कि सभी लोग सुरक्षित रहें, बिना हेलमेट के वाहन चलाने से दुर्घटना होने पर सिर में गंभीर चोट लग सकती है, हेलमेट लगाने से बचा जा सकता है। संचालकों को बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने आह्वान किया।

एएसपी शहर सुखनंदन राठौर ने कहा कि सबके समन्वित प्रयास से ही इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है, साथ ही सीसीटीवी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि सुरक्षित वातावरण तैयार करने में सहयोग  करें।
जिला खाद्य अधिकारी अनुराग भदौरिया ने बताया कि निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। संचालकों  द्वारा अपनी समस्याएं बताते हुए लागू करने में सहमति प्रदान की। जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथी पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर प्रदाय किए गए। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल नजदीकी थाने एवं पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।

Share This Article