होनहारों की पढ़ाई में नहीं आएगी बाधा, जकात फाउंडेशन ने दी 10 लाख की स्कॉलरशिप

Editor
By Editor 2 Min Read

सेक्टर-6 में आयोजित कार्यक्रम में मेरिट में आने वाले स्टूडेंट का किया सम्मान

भिलाई। छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन का 11 वां सालाना स्कॉलरशिप (वजीफा) प्रोग्राम जामा मस्जिद कम्युनिटी हॉल सेक्टर 6 भिलाई में आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा छठवीं से कॉलेज स्तर तक मेरिट में आने वाले 128 स्टूडेंट को कुल 10 लाख की राशि की स्कॉलरशिप प्रदान करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।  उन छात्रों का भी सम्मान किया गया जो अलग-अलग क्लास में मेरिट लिस्ट में आए थे।


आयोजन में मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौड़, विशिष्ट अतिथि जिल्लुर रहमान सेवानिवृत्त जीएम सीएसपीटीसीएल, रिजवान खान एजीएम बीएसपी, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर मिर्जा आसिम बेग और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी ने  सभी स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाया और कहा कि खूब मेहनत करे और अपने समाज और देश का नाम रोशन करें।


इस दौरान छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन की तरफ से संस्थापक सदस्य ताहिर और अकील ने बताया कि पिछले 11 सालो में लगभग 9000 छात्रों की उच्च शिक्षा में उनका संस्थान सहायक बना है। अंत में फाउंडेशन के भिलाई चैप्टर के प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान खान ने आभार जताया। आयोजन में जकात फाउंडेशन से फजल फारूकी, शब्बीर मीर, रिजवान, रियाज और डॉ. शबाना सहित पालक व स्टूडेंट मौजूद  थे।

Share This Article