भिलाई। भिलाई-3 के दक्षिण वसुंधरा नगर में मंगलवार को दिनदहाड़े चोरी की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
वसुंधरा नगर में दिनदहाड़े चोरी, लाखों के जेवर और नकदी पार
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के वसुंधरा नगर, भिलाई-3 में बुधवार दोपहर एक महिला के मकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। जिला अस्पताल दुर्ग में ओटी अटेंडर के रूप में कार्यरत बबीता वर्मा जब दोपहर करीब 1.45 बजे ड्यूटी पर गई थीं, उस वक्त घर में ताला बंद था। घर में उनकी 10 वर्षीय बेटी स्कूल गई थी और मां नगर निगम में ड्यूटी पर थीं।
शाम करीब 4 बजे बेटी रिमझिम जब स्कूल से लौटी, तो दरवाजा खुला देख चौंक गई। अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था। तुरंत उसने मां को फोन किया। बबीता वर्मा ने लौटकर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था, बेडरूम की आलमारी का लॉकर किसी औजार से तोड़ दिया गया था। लॉकर में रखे रानी हार, सोने की चेन, झुमके, अंगूठियां, लाकेट, चांदी की पायलें, चाबी रिंग और 25,000 रुपए नकद गायब थे।
महिला की शिकायत पर पुरानी भिलाई पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 305(ए), 331(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरी की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
