रायपुर। छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड, रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2025 (प्रथम एवं अवसर परीक्षा) के परिणाम आज आधिकारिक रूप से घोषित कर दिए गए।
परीक्षा परिणाम
मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद द्वारा जारी किए गए। इस अवसर पर उन्होंने सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस कार्यक्रम में बोर्ड के सचिव पीपी द्विवेदी, प्रभारी रजिस्ट्रार अख्तर खान, तौहीद खान, मोहम्मद उस्मानी, पाशी अली सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

परीक्षा परिणाम का विवरण:
- हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम
- प्रथम अवसर: 81.94%
- तृतीय अवसर: 100%
- हायर सेकेंडरी पत्राचार पाठ्यक्रम (कला संकाय)
- प्रथम अवसर: 79%
- तृतीय अवसर: 50%
- हायर सेकेंडरी वाणिज्य संकाय: 69.23%
- हायर सेकेंडरी विज्ञान संकाय: 78.38%
परिणाम देखने हेतु लिंक:
- वेबसाइट: www.cgmadarsaboard.in
- परिणाम लिंक: https://cgmbresult.cgmadarsaboard.in/page/result