भिलाई। पूरे प्रदेश में तीन दिनाें से बारिश जारी है दुर्ग जिले में भी अच्छी बारिश हो रही है। जिले में अब तक जितनी बारिश हुई है उसमें सर्वाधिक 325.7 मिली मीटर बारिश पाटन क्षेत्र में हुई है। वहीं सबसे न्यूनतम बारिश 133.01 मिमी तहसील धमधा क्षेत्र में दर्ज की गई है।
कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा के अनुसार बोरी तहसील में 149.00 मिमी, तहसील आवारा में 222.8 मिमी एवं भिलाई तीन तहसील में 150.00 मिमी बारिश अब तक दर्ज की गई है। इसी तरह तहसील दुर्ग में 190.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
राजस्व विभाग के अनुसार सोमवार को तहसील दुर्ग में 43.2 मिमी, तहसील धमधा में 48.4 मिमी, तहसील पाटन में 54.00 मिमी, तहसील बोरी में 45.00 मिमी, तहसील भिलाई तीन में 31.4 मिमी एवं तहसील अहिवारा में 81.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
लगातार बारिश की वजह से एक और जहां जन जीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं कई स्थानों पर निचली बस्तियों में पानी भरने की शिकायतें भी आ रही है। भिलाई तीन के सिरसा गेट अंडरब्रिज में पानी भी भरने लगा है। हालांकि जिस तेजी से पानी निकालने का काम भी चल रहा है इस वजह से यातायात प्रभावित नहीं हुआ है। इधर भिलाई के मौर्या चंद्रा टॉकीज अंडरब्रिज एवं प्रदर्शनी परिसर अंडरब्रिज में जल भराव की स्थिति होने से इन दोनों अंडरब्रिज को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।प्रदेश में रायपुर के अलावा बिलासपुर, रायगढ़ और बस्तर क्षेत्र में भी जमकर बारिश हो रही है। बिलासपुर संभाग में एक दो जिलों में दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना भी जताई गई है।
दुर्ग जिले में बाढ़ नियंत्रण कक्ष
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने शिवनाथ नदी के किनारे गांव में मुनादी करा दी है सभी को सतर्क रहने कहा गया है। वही किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ के जवानों को अलर्ट रहने कहा गया है। बाढ़ की स्थिति के नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जिला सेनानी एवं एसडीआरएफ प्रभारी नागेंद्र कुमार के अनुसार लगातार बारिश की वजह से निचले क्षेत्रों में पानी भरने की आशंका है इसी को देखते हुए अलर्ट किया गया है। नदी के किनारे ईंट भट्टो एवं बाड़ी में काम करने वाले ग्रामीणों को भी सतर्कता बरतने कहा जा रहा है। किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए कंट्रोल रूम का नंबर जारी किया गया है जो 07882320120, 2320121 एवं 23225717 है।