भोले के जयकारे से गूंजेगा शहर, खारून से 27 को शिवनाथ तक कावड़ यात्रा

Editor
By Editor 2 Min Read

हजारों की संख्या में निकलेंगे शिवभक्त जल लेकर चढ़ाएँगे शिवनाथ
विपिन चंद्राकर को बनाया गया शिवनाथ कावड़ यात्रा के संयोजक
भिलाई। कुम्हारी के खारून से 27 जुलाई को शिवनाथ तक कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। इसमें हजारों की संख्या में शिवभक्त शामिल होंगे और जल चढ़ाएंगे। आयोजन को लेकर शनिवार को रुखमणी पैलेस भिलाई- 03 में बैठक हुई। जिसमें शिवनाथ कावड़ यात्रा के समिति के सदस्यों सहित सैकड़ो संख्या में शिवभक्त उपस्थित हुए। सर्वसम्मति से कार्यक्रम के संयोजक विपिन चंद्राकर को बनाया गया । बैठक में कावड़ यात्रा का स्टीकर विमोचन किया गया और यात्रा का वयवस्था संबंधी रूपरेखा बनाया गया यात्रा।

सुबह 27-07-2025 को 6.30 बजे खारून नदी से प्रारम्भ होकर साईंधाम मंदिर कुम्हारी, रेल नगर, चरोदा, सिरसा गेट, राममंदिर, न्यू खुर्सीपार, राजराजेश्वरी मंदिर, नगर निगम भिलाई, कोसानगर, नहेरू नगर, साइंस कॉलेज दुर्ग, बस स्टैण्ड दुर्ग, शिवनाथ नदी महमरा एनिकेट दुर्ग शाम 6.30 को पहुंचेगी । शाम 7 बजे भव्य गंगा आरती का आयोजन होगा । बैठक में संरक्षक भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, वरुण यादव, विपिन चंद्राकर, सुरेन्द्र साहू, तेजस पाल, पार्षद तुलसी ध्रुव, बालमुकुंद वर्मा, तोरण सोनी, अजय साहू, श्याम सुंदर जयसवाल, कुलदीप शर्मा, अंजय पांडे, आशीष अग्रवाल, समीर अग्रवाल, महेंद्र साहू, धनेश्वरी साहू, विक्की अग्रवाल, लीला चंद्राकर, अभिशेख शर्मा, पद्मनी साहू, अभय चौबे, दीप पटेल, रूपेन्द्र यादव, सम्यक तिवारी, सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।

Share This Article