भिलाई। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज जिला दुर्ग के अंतर्गत ग्राम मोहलई में दुर्ग जिला पदाधिकारी और बेमेतरा जिले के पदाधिकारियों के संयुक्त प्रयास से दो जिलों के सीमांकन के विवाद का निपटारा करते हुए दारगाँव मोहरेंगा परिक्षेत्र का गठन किया गया, और साथ ही परिक्षेत्र के पदाधिकारियो का भी सर्व सम्मति से मनोनयन किया गया जिसमें
परिक्षेत्र अध्यक्ष – थानवर यादव
उपाध्यक्ष – रमेश कुमार यादव
सचिव – खेमलाल यादव
सहसचिव – नकुल राम यादव
कोषाध्यक्ष – पिंटू यादव
संरक्षक – दाऊ राम यादव
अर्जुन यादव
भंगलू यादव
नरसिंह यादव
रमेश कुमार यादव

दुर्ग जिला कार्यकारी अध्यक्ष माननीय मंगल प्रसाद यादव एवं बेमेतरा जिला अध्यक्ष हेमकांत यादव ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए छ ग झेरिया यादव समाज के विकास में सहयोग प्रदान करने की अपील की, तथा किसी भी सामाजिक आयोजन में दोनो जिलों का संयुक्त सहयोग देने का आश्वासन दिया। दुर्ग कार्यकारणीय जिला अध्यक्ष मंगल प्रसाद यादव ने छ ग झेरिया यादव समाज 5066 के संविधान का पालन करते हुए समाज हित में कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर मंच संचालन दुर्ग जिला महामंत्री राजू यादव ने किया, और जिला संगठन सचिव मनहरन यादव, चरोदा परिक्षेत्र अध्यक्ष शिव चरण यादव, अहिवारा परिक्षेत्र अध्यक्ष राजेश यादव, राधेश्याम यादव, संतु यादव, थनवर यादव, चेतन यादव, अरुण यादव सहित सामाजिक वरिष्ठजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।