रायपुर। दिल्ली से रायपुर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या एआइ 2797 में शनिवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब विमान के लैंडिंग के बाद गेट नहीं खुल सके। तकनीकी खराबी के चलते सभी यात्री करीब एक घंटे तक विमान के अंदर फंसे रहे, जिससे यात्रियों और उनके परिजनों में अफरातफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक, यह फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट पर रविवार की रात 7.50 बजे पहुंचनी थी, लेकिन देरी से उड़ान भरने के कारण 10.15 बजे रायपुर पहुंची। एयरक्राफ्ट के गेट खोलने की प्रक्रिया के दौरान पता चला कि दरवाजे में तकनीकी गड़बड़ी आ गई है और उसे सामान्य तरीके से नहीं खोला जा सका।
फ्लाइट में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव समेत कई यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को काफी देर तक विमान के भीतर ही इंतजार करना पड़ा। इस दौरान विमान में बिजली सप्लाई (करेंट सप्लाई) भी फेल हो गई थी, जिससे स्वचालित दरवाजा सिस्टम काम नहीं कर सका। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इंडिगो एयरलाइंस के इंजीनियरों को बुलाया गया, जिन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दरवाजा खोलकर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। यात्रियों ने घटना के बाद एयर इंडिया प्रबंधन से सुरक्षा मानकों और तकनीकी तैयारियों पर सवाल उठाए हैं। वहीं, एयरपोर्ट अधिकारियों ने तकनीकी टीम को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी, एयरपोर्ट पर गेट नहीं खुलने से यात्री फंसे
