भिलाई। जनता स्कूल भिलाई 3 के पूर्व छात्रों के द्वारा शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन कन्या शाला भिलाई तीन में 13 जुलाई को किया गया है। सुबह 11:00 बजे से आयोजित इस कार्यक्रम में जनता स्कूल के शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा। जिन शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा उनमें लेख राम मढ़रिया, केपी साहू, केआर साहू, केडी मिश्रा, केएन राय, जीआर देवांगन, के सी सक्सेना, ढाल सिंह वर्मा, कुलेश्वर बंछोर आदि हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल के हैं।
इसके अलावा मिडिल स्कूल के शिक्षक ईश्वरी लाल वर्मा, आर एस चंद्राकर, केएल वर्मा, एचपी चंद्राकर, अशोक कुमार सोनी, ढाल सिंह मढ़रिया, ओ पी परगनिया आदि शिक्षकों का सम्मान होगा। प्राइमरी स्कूल के शिक्षक रहे द्वारिका प्रसाद अवस्थी, बेनीराम मढ़रिया, चेतराम साहू, एवं भरत लाल देवांगन आदि शिक्षकों का भी सम्मान होगा।
पूर्व छात्रों के द्वारा इस आयोजन को लेकर भव्य तैयारी भी की गई है।
शिक्षक मिलन समारोह 13 को, गुरुजनों का पूर्व छात्र करेंगे सम्मान
