प्रधान पाठक संजय कुमार मैथिल ने एक सराहनीय पहल की
भिलाई, विकासखंड पाटन के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजली नगर, भिलाई-3 में प्रधान पाठक संजय कुमार मैथिल ने एक सराहनीय पहल की। उन्होंने समुदाय के दानदाताओं को प्रेरित कर विद्यालय के सभी बच्चों के लिए जूते और मोजे की व्यवस्था कराई। विद्यालय के कई विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से हैं और अधिकांश बच्चे अब तक चप्पल पहनकर स्कूल आते थे।
संजय कुमार मैथिल न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं, बल्कि सामाजिक सेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है। इसी संवेदनशील पहल के तहत सभी बच्चों को जूते-मोजे प्रदान किए गए। नए जूते और मोजे पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी, और विद्यालय का वातावरण उल्लास से भर गया।

कार्यक्रम में संतोष वर्मा, संजय जैन, वरिष्ठ शिक्षिका मृगनयनी यादव, कल्पना प्रधान, सुरेश कुमार देशमुख सहित विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संजय कुमार मैथिल का यह प्रयास न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने वाला है, बल्कि समाज में संवेदना और सहयोग की मिसाल भी है।
यह पहल दिखाती है कि एक शिक्षक की सोच और समर्पण से बच्चों के जीवन में कितना सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।