अकेलेपन का उठा रही थी फायदा: बुजुर्ग को ब्लैकमेल कर 15 लाख वसूलने वाली नौकरानी गिरफ्तार

Editor
By Editor 2 Min Read

चरोदा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी हैं, जो पत्नी की मृत्यु के बाद अकेले जीवन व्यतीत कर रहे थे

भिलाई। चरोदा निवासी 75 वर्षीय बीमार और अकेले रह रहे बुजुर्ग को धमकाकर लाखों रुपये ऐंठने वाली नौकरानी को भिलाई तीन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने बुजुर्ग को झूठे यौन शोषण के केस में फंसाने की धमकी देकर 15 लाख रुपये वसूल लिए थे। इस राशि से उसने पंचशील नगर में एक प्लॉट खरीदा और 5 लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा कर दिए थे। पुलिस ने दोनों को जब्त कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, वार्ड 24 चरोदा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी हैं, जो पत्नी की मृत्यु के बाद अकेले जीवन व्यतीत कर रहे थे। अगस्त 2018 में उन्होंने घरेलू कामकाज और देखभाल के लिए एक महिला को 10 हजार रुपये मासिक वेतन पर नौकरानी के रूप में रखा था।

शुरुआत में सब ठीक रहा, लेकिन कुछ वर्षों बाद महिला ने काम में लापरवाही बरतनी शुरू कर दी। जब बुजुर्ग ने उसे समझाने की कोशिश की, तो वह उल्टे उन्हें धमकाने लगी। आरोपी ने बड़े अफसरों से पहचान होने का दावा करते हुए झूठे दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

डर के मारे बुजुर्ग ने चेक के माध्यम से उसे तीन बार में कुल 15 लाख रुपये दे दिए — 3 लाख, 7 लाख और 5 लाख। लेकिन इसके बाद भी महिला ने 40 लाख रुपये और मांगे और लगातार ब्लैकमेल करती रही। आखिरकार बुजुर्ग ने पुलिस से शिकायत की।

शिकायत पर भिलाई 3 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने 15 लाख रुपये वसूलने की बात स्वीकार की। पुलिस जांच में सामने आया कि इस रकम से आरोपी ने पंचशील नगर में एक प्लॉट खरीदा और 5 लाख रुपये बैंक में जमा किए।

Share This Article