पुलिस आरक्षक पर तलवार से हमला

Editor
By Editor 1 Min Read

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया

रायपुर। राजधानी रायपुर के विधानसभा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। पिरदा गांव में एक पुलिस आरक्षक टेकराम साहू पर आरोपी साहिल कुर्रे ने तलवार से जानलेवा हमला कर दिया।

आरक्षक आरोपी को पकड़ने गांव पहुंचा था, तभी आरोपी ने अचानक तलवार से हमला कर दिया। हालांकि, आरक्षक ने सूझबूझ दिखाते हुए खुद को बचाया। हमले के बाद आरोपी खेतों की ओर भाग गया और कीचड़ में जाकर छिप गया। तत्काल सूचना थाना को दी गई, जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। तलाशी में आरोपी के पास से तलवार भी बरामद हुई है।

जानकारी के अनुसार, साहिल कुर्रे पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और इलाके में दहशत फैला रखी थी। घटना का वीडियो भी सामने आया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में जुट गई है।

Share This Article