मृतक छात्र सेंट जोसफ स्कूल का 10वीं कक्षा का विद्यार्थी था
रायपुर। राजेंद्र नगर थाना इलाके में एक स्कूली छात्र की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। यह दुखद घटना उस वक्त हुई जब छात्र स्कूल से निकलकर घर जाने के रास्ते में था। मृतक छात्र सेंट जोसफ स्कूल का 10वीं कक्षा का विद्यार्थी था।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को अचानक तेज बारिश के दौरान छात्र जब स्कूल से वापस घर जा रहा था, तभी आकाशीय बिजली सीधे उस पर गिरी। बिजली गिरने की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

यह हादसा राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ।
परिजनों और स्कूल के स्टाफ में इस घटना से गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने भी घटना की पुष्टि की है और राहत एवं सुरक्षा उपायों पर ध्यान देने की बात कही है।
यह घटना छत्तीसगढ़ में मौसमी बदलाव और तेज बारिश के बीच बिजली गिरने की घटनाओं में से एक है, जो सुरक्षा के लिहाज से भी चिंताजनक है। प्रशासन ने नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है ताकि ऐसे अप्रिय हादसों से बचा जा सके।