आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय अपील की है कि शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को बनाए रखने में सहयोग करें
भिलाई। शहर की सड़कों, चौक-चौराहों और डिवाइडरों पर अब नेताओं के जन्मदिन या शुभकामनाओं से जुड़े बैनर और पोस्टर नहीं लगेंगे। नगर पालिक निगम भिलाई ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे सभी बैनर-पोस्टरों को तत्काल हटाने के निर्देश जारी किए हैं। निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट कहा कि इससे न केवल शहर की सुंदरता बिगड़ती है, बल्कि सड़क दुर्घटनाओं की भी आशंका बढ़ जाती है।
सुपेला घड़ी चौक से गदा चौक तक डिवाइडरों में लगे राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक पोस्टरों को लेकर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन्हें हटाकर ऐसे कार्यों में संलिप्त एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और प्राइवेट संस्थाओं से अपील की है कि शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को बनाए रखने में सहयोग करें।
महापौर परिषद ने भी इस संबंध में निर्णय लिया है कि जन्मदिन, स्वागत या अन्य निजी आयोजनों में सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग, बैनर या पोस्टर का उपयोग नहीं किया जाएगा। नगर निगम इस निर्णय को अभियान के रूप में लागू करेगा।
इस दौरान आयुक्त ने जोन-1 क्षेत्र के पाइपलाइन, पार्किंग, नाला और गौठान का निरीक्षण भी किया और अतिक्रमण हटाने, गुणवत्ता सुधार तथा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए।