भिलाई। देवबलोदा में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर के कुंड में भारी भरकम क्रेन के माध्यम से पत्थरों को निकालना एवं लगाने का काम चल रहा है। कुंड के पूर्व दिशा की ओर की दीवार के पत्थरों को क्रेन की मदद से लगाया जा रहा है। इस काम में बड़ी काफी सतर्कता बरती जा रही है जिससे कि पत्थरों को किसी तरह का नुकसान ना हो। कुंड को पूरी तरह तैयार करने में काम से कम 3 माह का समय लगेगा।
देवबलोदा स्थित प्राचीन शिव मंदिर का संरक्षण और उन्नयन कार्य किया जा रहा है। यह मंदिर छत्तीसगढ़ की पुरातात्विक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और इसके संरक्षण, पर्यटन के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं।
मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन कुंड की सफाई और मरम्मत का कार्य भी बहुत महत्वपूर्ण है। कुंड की विशेष वास्तुकला और ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए, इसके संरक्षण के लिए विशेषज्ञों की देखरेख में कार्य किया जा रहा है।
सेल भिलाई इस्पात संयंत्र, राष्ट्रीय संस्कृति कोश और पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग के बीच हुआ समझौता इस कार्य को और भी महत्वपूर्ण बनाता है।