योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, पारदर्शिता बढ़ाएं: अरुण साव

Editor
By Editor 2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज मंत्रालय में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की मैराथन बैठक लेकर विभागीय कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने, निर्माण कार्यों में तेजी लाने, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण जैसे कार्यों को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने की दिशा में परिणाममूलक और पारदर्शी कार्य सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में श्री साव ने कहा कि राज्य सरकार शहरों को स्वच्छ, सुंदर और सुविधा-संपन्न बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। बीते डेढ़ वर्षों में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा किए गए नवाचारों से शहरी सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार आया है। उन्होंने 25 से अधिक योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनकी प्रगति को गति देने के निर्देश दिए।

उप मुख्यमंत्री ने ई-गवर्नेंस, मोर संगवारी योजना तथा निदान-1100 जैसे नागरिक हितैषी कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ाने को कहा। उन्होंने अमृत मिशन के तहत बस्तर और सरायपाली के DPR शीघ्र स्वीकृत करने तथा LED स्ट्रीट लाइट्स योजना को तय समयसीमा में पूर्ण करने पर विशेष बल दिया।

इस दौरान उन्होंने स्थानीय निकायों के सेटअप सुधार, इंजीनियरों की शीघ्र भर्ती, और 15वें वित्त आयोग की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति पर भी चर्चा की। भिलाई क्लस्टर के इंटीग्रेटेड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को भी जल्द अमल में लाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस., संचालक श्री आर. एक्का, SUDA के CEO शशांक पाण्डेय सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article