दुर्ग से पटना एवं गोंदिया- पटना के मध्य एक- एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा
पटना के तरफ आने एवं जाने के लिए मिलेगी अधिक आरक्षित बर्थ की सुविधा
रायपुर। दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त भीड़ को समायोजित कर यात्रा करने हेतु स्पेशल ट्रेन की सुविधा
दुर्ग – पटना एवं गोंदिया पटना के मध्य रेल यात्रियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक – एक फेरे के लिए छठ स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है।
08795/ 08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी दुर्ग से 08795 नंम्बर के साथ दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08796 नम्बर के साथ दिनांक 26 अक्टूबर, 2025 को चलेगी ।
गाड़ी संख्या 08795 दुर्ग से रात्रि 00.30 बजे रवाना होकर रायपुर 1:20 बजे भाटापारा 2.17 बजे, बिलासपुर 3:30 बजे रवाना होकर चंपा रायगढ़ झारसुगुड़ा राउरकेला हटिया होते हुए अगले दिन सुबह 4:00 बजे पटना पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08796 पटना से 9:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 12:00 बजे भाटापारा 12.55 बजे रायपुर 14:30 बजे दुर्ग पहुंचेगी। 08889/ 08890 गोंदिया-पटना-गोंदिया के मध्य एक फेरे के लिये चलाई जायेगी । यह गाड़ी गोंदिया से 08889 नंम्बर के साथ दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को तथा पटना से 08890 नम्बर के साथ दिनांक 26 अक्टूबर, 2025 को चलेगी ।
गाड़ी संख्या 08889 गोंदिया से दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर डोंगरगढ़ 13.26 बजे, राजनंदगांव 1350 बजे, दुर्गा 1445 बजे रायपुर 1535 बजे भाटापारा 16:30 बजे बिलासपुर 18.00 बजे चंपा रायगढ़ झारसुगुड़ा के रास्ते अगले दिन 16:30 बजे पटना पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08890 पटना से 18:10 बजे रवाना होकर बिलासपुर 1850 बजे भाटापारा 19.40 बजे रायपुर 21.50 बजे दुर्ग 23.20 बजे होते हुए गोंदिया 3:00 बजे पहुंचेगी।