जीई फाउंडेशन की ओर से विशेष बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 को

Editor
By Editor 1 Min Read

कला, संगीत, नृत्य अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चे अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे

भिलाई। सामाजिक संस्था गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से विशेष बच्चों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 14 सितम्बर रविवार को किया जा रहा है। यह कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से रात्रि 8:30 बजे तक बी.एन.एस. ऑडिटोरियम, सेक्टर-8, भिलाई में संपन्न होगा। इस अवसर पर भिलाई सहित रायपुर, राजनांदगाँव और धमतरी के 15 विद्यालयों के विशेष बच्चे भाग लेने आ रहे हैं। वे अपनी कला, संगीत, नृत्य और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सकारात्मक जागरूकता फैलाना तथा इन बच्चों को आत्मविश्वास एवं प्रोत्साहन प्रदान करना है। इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति रहेगी। फाउंडेशन ने सभी नागरिकों से इस अवसर पर उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन करने का आग्रह किया है।

Share This Article