भिलाई: सेक्टर-5 इस्पात क्लब से प्रशिक्षित छह होनहार कराटे खिलाड़ियों का चयन नेशनल कैडेट, जूनियर व सब-जूनियर कराटे चैंपियनशिप 2025 के लिए हुआ है। यह स्पर्धा 12 से 15 जून तक देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित होगी। चयनित खिलाड़ियों में रजनी, बरखा, पुष्पांजलि बनर्जी, प्रज्ञा बनर्जी, अन्नपूर्णा साहू, खुशी जोशी हैं। उक्त खिलाड़ी कोच रमेश (वीर हनुमान सिंह पुरस्कार प्राप्त) एवं राजेश (पंकज विक्रम अवार्डी) के कुशल मार्गदर्शन में निरंतर कठिन प्रशिक्षण कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने पिछली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर भिलाई का नाम रोशन किया था और इस बार भी बेहतर प्रदर्शन की तैयारी है। यह दल नौ जून को देहरादून रवाना होगा। ओलंपिक खिलाड़ी राजेंद्र प्रसाद एवं मुकेश तिवारी ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह नई खेल प्रतिभा के प्रतीक हैं।